Thursday, 9 January 2014

Nothing Under Table, Ashutosh of IBN,-7 will play openly for AAP now.

IBN -7 ने आशुतोष को किया आउट -- दोस्तों की पार्टी "आप" में कर ली सैटिंग फिट। 
शायद इसलिए ही, जमकर कोसते थे मोदी को और करते थे केजरीवाल के गुणगान।


आशुतोष के आईबीएन7 से इस्तीफा देने की बात झूठी है. उन्हें निकाला गया है. ऐसा दावा नेटवर्क18 से जुड़े एक वरिष्ठ व भरोसेमंद पदाधिकारी ने भड़ास4मीडिया से बातचीत में. सूत्र का कहना है कि आशुतोष के नेतृत्व में आईबीएन7 का लगातार पतन हुआ. यह न्यूज चैनल कभी टीआरपी के मामले में नंबर चार तक पहुंच गया था लेकिन वर्षों से यह आखिरी पायदान पर पड़ा हुआ है. अब तो यह नौवें नंबर पर आ चुका है.

कंटेंट से लेकर मैनेजमेंट तक के मामले में आशुतोष फेल रहे और न्यूज चैनल चलाने के नाम पर केवल खुद की ब्रांडिंग करते रहे. प्रबंधन ने पहले आशुतोष
की सहमति से सैकड़ों लोगों को चैनल से निकाला और जब सबका सफाया कर लिया तो आशुतोष को भी इशारा कर दिया कि वे खुद निकल जाएं अन्यथा उन्हें बाहर कर दिया जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि आईबीएन7 से इस्तीफा देने वाले ढेर सारे वरिष्ठ पत्रकारों ने एचआर को एक्जिट इंटरव्यू में चैनल फेल्योर के लिए केवल आशुतोष का नाम लिया. साथ ही अन्य कई ऐसी जानकारियां दीं जो आशुतोष के खिलाफ गईं.