Friday, 27 September 2013

Control=+Alt+ Delete key was a mistake

गलती का नतीजा है ऑल्ट+कंट्रोल+डिलीट की


Control alt delete key was a mistake

कम्प्युटर एप्लीकेशन में एट्री करने के लिए कंट्रोल+ऑल्ट+डिलीट की (बटन) एक गलती का नतीजा है। यह कोई सोच समझ कर बनाई गई की (बटन) नही थी। इस दिलचस्प बात का खुलासा किया है माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने।



हाल ही में हवर्ड यूनिवर्सिटी में एक इंटरव्यू में उन्होने कहा कि कंट्रोल+ऑल्ट+डिलीट जैसा फंक्ंशन एक गलती का नतीजा है जो अब बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। वो इसके पक्ष में नहीं थे कि कोई फीचर के लिए तीन बटनों का इस्तेमाल किए जाए।

जिस समय आईबीएम कम्प्युटर बटन पर काम कर रहा था तब गेट्स चाहते थे कि इन तीनों बटनो के बजाए एक ही बटन रखा जाए। लेकिन जो की-बोर्ड तैयार होकर सामने आया उसमें ऎसा कोई बटन हीं नही बना। जिसके चलते माइक्रोसॉफ्ट को लॉ लेवल पर करना पड़ा।

कहां काम आती है कंट्रोल+ऑल्ट+डिलीट की?
जब कम्प्युटर हेंग होने के बाद कोई रेस्पॉंस देना बंद कर देता है तब कोई बटन काम नहीं करता, लेकिन ऑल्ट+कंट्रोल+डिलीट के जरिए टास्क मैनेजर को ओपन किया जा सकता है। जिसके तहत टास्क मैनेजर में जाकर उन एप्लिकेशंस को बंद किया जा सकता है जिनके कारण कम्प्युटर ने रेस्पॉन्स देना बंद कर दिया हो।

No comments:

Post a Comment