Wednesday, 28 August 2013

मोदी प्रेम में नीतीश से बगावत

मोदी के नाम पर जेडी(यू) में फिर बगावत, नीतीश के खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चा


मोदी के नाम पर जेडी(यू) में फिर बगावत, नीतीश के खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चानरेंद्र मोदी ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल ला दिया है। मुजफ्फरपुर से लोकसभा सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद ने बागी रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम उम्मीदवार हैं। यही नहीं, उन्होंने बीते 23 अगस्त को अहमदाबाद जाकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए निषाद ने कहा है कि अगर उनकी मुलाकात पर जेडीयू कोई कार्रवाई करती है तो उन्हें उसकी कोई परवाह नहीं है। निषाद ने कहा, 'मोदी से मिलना सौभाग्य की बात है।
उन्हें लेकर देश भर में जिज्ञासा है, लोग चर्चा कर रहे हैं।' मोदी की जमकर तारीफ करते हुए निषाद ने कहा कि स्टेशन पर चाय बेचने वाले शख्स के बारे में आज लोग प्रधानमंत्री पद की चर्ची करते हैं तो उस व्यक्ति में कुछ तो खास होगा ही।
निषाद के तेवर तब तल्ख हो गए जब उनसे बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बारे में पूछा गया। कैप्टन निषाद ने कहा कि बिना उनकी सलाह लिए नीतीश ने बीजेपी से रिश्ता तोड़ दिया। जब गठबंधन टूट गया तब उनसे राय ली गई। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कैप्टन निषाद ने मोदी के समर्थन में दिल्ली में यज्ञ भी किया था। 

कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने मोदी से अहमदाबाद में मुलाकात की थी। साधु ने राहुल गांधी की तुलना में नरेंद्र मोदी को बेहतर नेता बताया था। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने साधु को पार्टी से बाहर कर दिया था। 

No comments:

Post a Comment