Tuesday, 27 August 2013

मुंबई बालात्कार -- Nation Voice "No Mercy for criminals"

मुंबई पत्रकार सामूहिक बालात्कार -- 
देश की आवाज़ - अपराधियों को सरंक्षण ना दें राजनेता
 Nation Voice  "No Mercy"
मुंबई में महिला पत्रकार के साथ सामूहिक बालात्कार कांड में 5 दरिंदों में से एक आरोपी कासिम बंगाली को पुलिस ने पकड़ लिया है। पीड़ित लड़की ने कासिम बंगाली को सबसे बहशी बताया। उसने बताया कि कासिम में ने दरिंदगी की हद को पार कर दो बार उसके साथ बालात्कार किया।
उसके बाद ये लोग पीड़ित को पास के रेलवे स्टेशन तक छोड़कर आये ताकि पीड़ित लड़की सीधे पुलिस स्टेशन तक ना पहुंच जाये।

पूरे देश में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है और लोग कठोरतम सजा की मांग कर रहा है। दिल्ली की युवती अंजली ने नमो भारत से बात करते हुए, ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर नेताओं की संवेदनहीनता पर सवाल उठाये।

मुंबई के युवक विनय पाण्डेय ने नमोभारत से कहा कि हम अदालत से आग्रह करते हैं कि बालात्कार और राष्ट्रीय हमले जैसे मुद्दों पर नेताओं द्वारा आरोपियों को नैतिक सरंक्षक देने पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की खातिर जो नेता दोयम दर्जे की राजनीति करते हैं और आरोपियों को सपोर्ट करते हैं, ऐसे नेताओं को सजा देनी चाहिए।

सरकार का उदासीन रवैया देखकर लोगों में काफी रोष है। उनका कहना है कि देश ऐसे दरिंदों के साथ किसी भी तरह की सहानभूति व दया नहीं रखता। और ऐसे जंगलियों को सभ्य समाज में कोई भी जगह नहीं होना चाहिए।
दिल्ली से नमो भारत के लिए मनित शर्मा

No comments:

Post a Comment