Friday, 27 September 2013
Control=+Alt+ Delete key was a mistake
गलती का नतीजा है ऑल्ट+कंट्रोल+डिलीट की
Control alt delete key was a mistake
कम्प्युटर एप्लीकेशन में एट्री करने के लिए कंट्रोल+ऑल्ट+डिलीट की (बटन) एक गलती का नतीजा है। यह कोई सोच समझ कर बनाई गई की (बटन) नही थी। इस दिलचस्प बात का खुलासा किया है माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने।Kautilya Pandit emerges as google boy
Kautilya Pandit emerges as google boy
मात्र पांच साल आठ माह की उम्र में अपनी विलक्षण प्रतिभा से लोगों को दंग कर देने वाले नन्हें कौटिल्य को अब कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से बुलावा आया है। महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने को बेहद उत्साहित कौटिल्य मुंबई जाने की तैयारिंयों में जुट गया है। उसकी तीक्ष्ण बुद्धि को देखते हुई कई टीवी चैनल लाइव शो का भी प्रसारण कर चुके हैं। इसमें दर्शक उससे प्रश्न पूछते और वह पलक झपकते ही उसका उत्तर
Thursday, 26 September 2013
Narendra Modi visit to Royal Family of Travancore.
Shri Narendra Modi offers prayers at Sree Padmanabhaswamy Temple in Trivadrum, Kerala
On the morning of 26th September 2013, Shri Narendra Modi offered prayers at Sree Padmanabhaswamy Temple in Trivadrum, Kerala.
Shri Modi also visited the Royal Family of Travancore at Kowdiar Palace and met the elderly member of the Royal Family, Uthradom Thirunal Marthanda Varma.
Wednesday, 25 September 2013
भारत की लूटमार
भारत की लूटमार
जब 70-80 रुपये लागत का सीमेंट 350-375 रुपये और 5 रुपये की अंग्रेजी दवाये 150 रुपये में बेचीं जाती है तो भारत सरकार क्यों नहीं मूल्य निर्धारक अधिकरण बनाती जिससे जनता को लुट से बचाया जा सके...पढ़े....
१- भारत में कम्पनिया अपना सामान लागत से 8 से 25 गुना दामो पर बेचती है जब की कृषि उत्पादों का दाम लागत भी नहीं दे रहा है, जैसे घर बनाने के लिए सीमेंट 70-80 रुपये में बनकर तैयार हो जाता है परन्तु बाज़ार में वह 350-375 रुपये में बेचीं जाती है जब की यह सब मिटटी को पीसकर बनाया जाता है. यह एक उदहारण है. इसका दाम कंपनी तय करती है.
२- जान बचाने केलिए बनाई गयी अंग्रेजी दवाओ की कीमत लागत की २५ गुनी पर बेचीं जा रही है और इसमे किसी प्रकार का मोलभाव नहीं किया जा सकता है इसके लिए चाहे घर बेचना पड़े.
३- खेतों में डाला जाने वाला कीट नाशक भी 15-50 गुने दाम पर बेचा जाता है जिसमे सभी विदेशी कमापनिया शामिल है जिसकी बजह से खेती की लागत बहुत ज्यादा हो गयी है.
४- कहने का मतलब कारखानों में बनने वाले सामानों की कीमत इतना ज्यादा क्यों रखा जाता है जिसे भारत की जनता मजदूरी और अनाज बेचकर खरीदती है जिससे खेती लागत बढ़ने से किसान गरीब हो जाता है उसके खेती की उपज सस्ते में बिकने से किसान दरिद्र हो जाता है.
उस पर तुर्रा यह की किसानो के उपज का दाम सरकार तय करती है और कारखानों की उपज का दाम लुटेरी कम्पनिया, इसलिये बाबा रामदेव जी ने सरकार से हर सामान का मूल्य निर्धारण अधिकरण बनाने की माग की है जो की लागत पर आधारित होगा जिसका हम सबको समर्थन करना चाहए.
जय भारत
जब 70-80 रुपये लागत का सीमेंट 350-375 रुपये और 5 रुपये की अंग्रेजी दवाये 150 रुपये में बेचीं जाती है तो भारत सरकार क्यों नहीं मूल्य निर्धारक अधिकरण बनाती जिससे जनता को लुट से बचाया जा सके...पढ़े....
१- भारत में कम्पनिया अपना सामान लागत से 8 से 25 गुना दामो पर बेचती है जब की कृषि उत्पादों का दाम लागत भी नहीं दे रहा है, जैसे घर बनाने के लिए सीमेंट 70-80 रुपये में बनकर तैयार हो जाता है परन्तु बाज़ार में वह 350-375 रुपये में बेचीं जाती है जब की यह सब मिटटी को पीसकर बनाया जाता है. यह एक उदहारण है. इसका दाम कंपनी तय करती है.
२- जान बचाने केलिए बनाई गयी अंग्रेजी दवाओ की कीमत लागत की २५ गुनी पर बेचीं जा रही है और इसमे किसी प्रकार का मोलभाव नहीं किया जा सकता है इसके लिए चाहे घर बेचना पड़े.
३- खेतों में डाला जाने वाला कीट नाशक भी 15-50 गुने दाम पर बेचा जाता है जिसमे सभी विदेशी कमापनिया शामिल है जिसकी बजह से खेती की लागत बहुत ज्यादा हो गयी है.
४- कहने का मतलब कारखानों में बनने वाले सामानों की कीमत इतना ज्यादा क्यों रखा जाता है जिसे भारत की जनता मजदूरी और अनाज बेचकर खरीदती है जिससे खेती लागत बढ़ने से किसान गरीब हो जाता है उसके खेती की उपज सस्ते में बिकने से किसान दरिद्र हो जाता है.
उस पर तुर्रा यह की किसानो के उपज का दाम सरकार तय करती है और कारखानों की उपज का दाम लुटेरी कम्पनिया, इसलिये बाबा रामदेव जी ने सरकार से हर सामान का मूल्य निर्धारण अधिकरण बनाने की माग की है जो की लागत पर आधारित होगा जिसका हम सबको समर्थन करना चाहए.
जय भारत
Modi asked 18 Questions, Congress disturbed
नरेन्द्र मोदी ने किये 18 सवाल, कांग्रेस में मचा बबाल
* शिक्षा क्यों बन गई है मनी मेकिंग मशीन?
* आजादी के वक्त डॉलर और रुपये की कीमत बराबर थी। फिर आज डॉलर के सामनेरुपये की कीमत 60 रुपये से ज्यादा क्यों?
* मालदीव और बांग्लादेश जैसे देशों की करंसी स्थिर है फिर भारत के अर्थशास्त्री पीएम रुपये को कमजोरहोता क्यों देख रहे हैं?
* कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ?
* कांग्रेस ने दशकों पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था तो फिर आज गरीबी क्यों नहीं हटी?
DigVijay Singh want to make Mohan Bhagwat A Terrorist
दिग्विजय, शिंदे की साजिश, मोहनभागवत को बनाओ
आतंकवादी
मोहनभागवत को फंसाने के लिए शिंदे, दिग्विजय की छोछोरी साजिश का खुलासा।
कांग्रेसियों के भ्रष्ट्राचार के बारे में कौन
नहीं जानता। सीबीआई का इस्तेमाल और झूठ का सहारा लेकर आरोपों का छिछोरी राजनीति
करना इनका विलक्षण गुण है। लेकिन इस बार इनकी पोल खुल गयी है।
Digital Indians: The final Hangout
Take five: Nandan Nilekani, Ben Gomes, Rikin Gandhi, Ruchi Sanghvi and Sanjeev Bikhchandani |
- Ben Gomes is an innovator in the world of search technology. He is vice president of search at Google, which processes 100 billion search queries a month. He and his army of search - a substantial number of the company's 44,000 employees - use algorithms in an attempt to make search intuitive and smart.
Tuesday, 24 September 2013
Monday, 23 September 2013
We will not tolerate Modi's insult, said "Aap" Party members
मोदी को गाली देंगे तो '' आप '' पार्टी से इस्तीफा
कई राज्यों में विधान सभा चुनाव की तैयारी है। लोकसभा चुनाव 2014 भी सिर पर हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दल वोटों के चक्कर में नये- नये पैतरें अपना रहे हैं। मुस्लिम वोटों के लालच में हिंदुओं को अपमानित करने व खुद को धर्मनिरपेक्ष साबित करने की होड़ में सभी दल संविधान की भावना का गला घोटनें पर उतारु हो चुके हैं।
नीचता की हदों को पार करने की दौड़ में सभी राष्ट्रविरोधी नज़रिये वाले दल रोज नयी-नयी चाल चल रहे हैं। और इसमें सबसे सरल काम है नरेन्द्र मोदी को अपशब्द बोलना, उनको कोसकर मुस्लिम वोट को खुश करने की कोशिश करना।
कई राज्यों में विधान सभा चुनाव की तैयारी है। लोकसभा चुनाव 2014 भी सिर पर हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दल वोटों के चक्कर में नये- नये पैतरें अपना रहे हैं। मुस्लिम वोटों के लालच में हिंदुओं को अपमानित करने व खुद को धर्मनिरपेक्ष साबित करने की होड़ में सभी दल संविधान की भावना का गला घोटनें पर उतारु हो चुके हैं।
नीचता की हदों को पार करने की दौड़ में सभी राष्ट्रविरोधी नज़रिये वाले दल रोज नयी-नयी चाल चल रहे हैं। और इसमें सबसे सरल काम है नरेन्द्र मोदी को अपशब्द बोलना, उनको कोसकर मुस्लिम वोट को खुश करने की कोशिश करना।
Thursday, 5 September 2013
Meet 15 Great Scientists Of Bharat (India)
Meet 15 Great Scientists Of Bharat (India)
Great Scientist
भारत के 15 महान वैज्ञानिकों से मिलिए।
भारत के 15 विख्यात वैज्ञानिकों से मिलिए.. ध्यान से देख लीजिए, ये विदेशी मिट्टी के नहीं, बल्कि खालिस भारतीय मिट्टी के प्रज्ञावान विद्वान हैं...
100 टका असली भारतीय वैज्ञानिक जिनके सिद्धांतों पर दुनिया भर ने शोध किये और बाद में अपने नाम का ठप्पा लगाकर दुनिया में विज्ञापन करवा दिया।
वैसे तो आज पूरी दुनिया को पता चल चुका है कि सदियों से भारत विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम रहा है। और विश्व का मार्गदर्शक रहा है।
लेकिन चालू प्रवत्ति के लोग इस बात को स्वीकार करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। वो जानते हैं कि इससे भारत का डंका दुवारा इस दुनिया में बजने लगेगा।
ભારત કે 15 વૈજ્ઞાનિક
Great Scientist
भारत के 15 महान वैज्ञानिकों से मिलिए।
भारत के 15 विख्यात वैज्ञानिकों से मिलिए.. ध्यान से देख लीजिए, ये विदेशी मिट्टी के नहीं, बल्कि खालिस भारतीय मिट्टी के प्रज्ञावान विद्वान हैं...
100 टका असली भारतीय वैज्ञानिक जिनके सिद्धांतों पर दुनिया भर ने शोध किये और बाद में अपने नाम का ठप्पा लगाकर दुनिया में विज्ञापन करवा दिया।
वैसे तो आज पूरी दुनिया को पता चल चुका है कि सदियों से भारत विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम रहा है। और विश्व का मार्गदर्शक रहा है।
लेकिन चालू प्रवत्ति के लोग इस बात को स्वीकार करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। वो जानते हैं कि इससे भारत का डंका दुवारा इस दुनिया में बजने लगेगा।
ભારત કે 15 વૈજ્ઞાનિક
Wednesday, 4 September 2013
To encounter Anti- Nationalist is Patriotism - D G Banjara
राष्ट्रद्रोहियों का एन्काउंटर मेरे लिए देशभक्ति - डी जी बंजारा
To encounter Anti- National elements is not a Crime. It is a part of Patriotism for me - D.G. Banjara ..
सोहराबुद्दीन और अन्य फर्जी मुठभेड़ों के आरोपी पुलिस ऑफिसर डी. जी. वंजारा को आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपने 'भगवान' नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया? पारिवारिक सूत्रों की मानें तो मुंबई की तलोजा जेल में बंद वंजारा अपने गुरु आसाराम बापू की गिरफ्तारी से बुरी तरह टूट चुके हैं। आसाराम की गिरफ्तारी से ही वंजारा का विश्वास मोदी से उठ गया। वंजारा ने कुछ दिन पहले अपने एक करीबी परिजन से कहा भी कि मेरा भगवान (मोदी) मेरे गुरु (आसाराम) को नहीं बचा पाया, तो वह मुझे कैसे बचाएगा।
To encounter Anti- National elements is not a Crime. It is a part of Patriotism for me - D.G. Banjara ..
सोहराबुद्दीन और अन्य फर्जी मुठभेड़ों के आरोपी पुलिस ऑफिसर डी. जी. वंजारा को आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपने 'भगवान' नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया? पारिवारिक सूत्रों की मानें तो मुंबई की तलोजा जेल में बंद वंजारा अपने गुरु आसाराम बापू की गिरफ्तारी से बुरी तरह टूट चुके हैं। आसाराम की गिरफ्तारी से ही वंजारा का विश्वास मोदी से उठ गया। वंजारा ने कुछ दिन पहले अपने एक करीबी परिजन से कहा भी कि मेरा भगवान (मोदी) मेरे गुरु (आसाराम) को नहीं बचा पाया, तो वह मुझे कैसे बचाएगा।
Tuesday, 3 September 2013
Media's satanic Nail - Asaram Bapu in Jail..
“मीडिया
का
मिशन” या “मिशनरियों
का मीडिया ” .
भारत में ईसाई धर्मांतरण में तेज गिरावट -- ईसाई मिशनरी का
सबसे बड़ा दुश्मन ... आसाराम बापू
सोनिया
गांधी को खुले आम चैलेंज करने वाला --- आसाराम बापू
चाय,
साबुन, तेल, कोल्ड ड्रिंक आदि की सेल में गिरावट
--- विदेशी कंपनियों की आंखों की किरकरी.... आसाराम बापू
Digvijay Singh in Shakuni Avtaar -- will dig the Congress
दिग्विजय ने लिया है शकुनि अवतार... बर्बाद करके रहेंगे नेहरु परिवार..?
पूरे देश को हैरत में डालने वाले.. स्तब्ध कर देने वाले ये हैं .. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह। मध्य प्रदेश की किसी छोटी मोटी रियासत के राजा रह चुके हैं-- इसलिए लोग इन्हें दिग्गी राजा भी कहते हैं। 10 साल पहले मध्य प्रदेश चुनावों के दौरान इन्होंने चुनाव जीतने या फिर सन्यास लेने का चैलेंज दे मारा। जो बहुत भारी पड़ा दिग्गी राजा को। फिलहाल 10 साल से मध्य प्रदेश की राजनीति से बाहर हैं राजा साहब।
देश-विदेश, गांव-खलिहान, गली - मोहल्ले का ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसमें इनकी टिप्पणी नहीं आती हो। और टिप्पणी भी ऐसी कि लोगों के मुंह खुले रह जाते हैं। और नतीजा ये होता है कि इनकी चिढ़ ... लोग राहुल गांधी की कांग्रेस पर उतारते हैं। लेख जारी है ... Read More पर क्लिक करें --
Subscribe to:
Posts (Atom)