Tuesday, 3 September 2013

Digvijay Singh in Shakuni Avtaar -- will dig the Congress


दिग्विजय ने लिया है शकुनि अवतार... बर्बाद करके रहेंगे नेहरु परिवार..?

पूरे देश को हैरत में डालने वाले.. स्तब्ध कर देने वाले ये हैं ..     मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह। मध्य प्रदेश की किसी छोटी मोटी रियासत के राजा रह चुके हैं-- इसलिए लोग इन्हें दिग्गी राजा भी कहते हैं। 10 साल पहले मध्य प्रदेश चुनावों के दौरान इन्होंने चुनाव जीतने या फिर सन्यास लेने का चैलेंज दे मारा। जो बहुत भारी पड़ा दिग्गी राजा को। फिलहाल 10 साल से मध्य प्रदेश की राजनीति से बाहर हैं राजा साहब।  

देश-विदेश, गांव-खलिहान, गली - मोहल्ले का ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसमें इनकी टिप्पणी नहीं आती हो। और टिप्पणी भी ऐसी कि लोगों के मुंह खुले रह जाते हैं। और नतीजा ये होता है कि इनकी चिढ़ ... लोग राहुल गांधी की कांग्रेस पर उतारते हैं। लेख जारी है ... Read More पर क्लिक करें -- 


एक सर्वे के मुताबिक कांग्रेस से चिढ़ने वाले आधे से अधिक लोग इनकी वजह से नाराज हैं। जब ये मुंह खोलते हैं तो कांग्रेस के 2-4 प्रतिशत वोट पर चोट मार ही देते हैं। इन्होंने मुंह खोलना नहीं कि कांग्रेस का नुकसान पक्का। 

सुना है कि हेमंत करकरे इन्हें आज भी फोन करके कसाब - मुबंई हमले घटना की पूरी जानकारी देते हैं। साध्वी प्रज्ञा की पल-पल की खबर इनके पास रहती है। साध्वी के बटुए में क्या रखा है ये भी इनकी तीसरी आंख को सब दिखता है। गांवों में कहावत है कि जुबान तलुए पर नहीं लगती -- इन पर ये कहावत एक दम फिट और हिट बैठती है। ओसामा जी के परम भक्त हैं, ओसामा के नाम के आगे जी लगाना कभी नहीं भूलते । इनका बस चले तो ओसामा की मूर्ति बनाकर उसके पुजारी बन जाये। असल में कांग्रेस में जगह बनाए ऱखने की मजबूरी में कुछ भी बोलते रहना इनकी मजबूरी है। 

कई बार तो इनकी पार्टी को ही कहना पड़ता है कि दिग्विजय हमारे प्रवक्ता नही। फिर भी शर्म क्या होती है इनको पता नहीं। इतने अपमान के बाद भी अपनी दिग्गी वाणी को ब्रेक कभी नहीं लगाते। मेडिकल साइंस में इसे Identity Crises  से पीडि़त बीमारी कहा जाता है। कुछ वैद्य इन्हें कैमरे की बीमारी से पीड़ित बताते हैं। ऐसी बीमारी जो बहुत नेताओं को होती है। कैमरा दिखा नहीं कि इनकी जुबान खुली नहीं। अब जुबान खोली है तो कुछ भी बोलो.. यही है इनकी पॉलिसी। 

खैर हमें क्या लेना देना। लेकिन शोध का विषय ये है कि दिग्विजय सिंह ऐसे ब्यान क्यों देते हैं जिससे लोग  इनसे चिढ़ जाते हैं। लोग कहते हैं कि वो ऐसा जानबूझकर करते हैं। लोग तो यहां तक कहते हैं कि सबको संघ का व्यक्ति बताने वाले दिग्विजय खुद ही संघ के व्यक्ति हैं । और जमकर कांग्रेस की जड़ों में दीमक की तरह खोद रहे हैं। लोगो को अक्सर कहते हुए सुना है कि कांग्रेस की लुटिया इस बार यही महाराज डुबायेंगे। इनकी इसी काबलियत की वजह से अब इन्हें कांग्रेस का शकुनि माना जाने लागा है। 

आपका मानना क्या है..

दिग्विजय "द टिप्पणी मैन" के इस अवतार के बारें में आप टिप्पणी जरुर करें। 

No comments:

Post a Comment