Sunday, 6 October 2013

47 percent children are malnourished in Country, not only in Gujrat – Unicef Report

कांग्रेस राज में देश के 47 फीसदी बच्चे कुपोषितः यूनीसेफ रिपोर्ट

नरेन्द्र मोदी से डरने व चिढ़ने वाले नेता, मीडिया लॉवी व साम्प्रदायिक लोग सीएजी की रिपोर्ट पर जमकर छाती पीट-पीटकर विलाप कर रहे हैं। विदेशी लगाम से चलने वाले कई चैनल बड़े ही शातिराना तरीके से इस रिपोर्ट की आधी तस्वीर दिखाकर मोदी को बदनाम करना चाह रहे हैं।

IBN 7 जैसे मोदी विरोधी चैनल के रिपोर्टर तो अपने स्वामियों की चापलूसी करने के लिए इस रिपोर्ट को फेसबुक व दूसरे सोशल मिडिया पर फैलाने में भी लग गये हैं।


सीएजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषित है, लेकिन अगर यूनिसेफ की रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो ये सच पूरे देश पर लागू होता है। यानी सवाल मोदी से लेकर देश के तमाम हुक्मरानों पर है।
यूनीसेफ रिपोर्ट के मुताबिक देश में 50 फीसदी बच्चों की कुपोषण से मौत होती है। जबकि देश के 47 फीसदी बच्चों का वजन कम हैं। अब सवाल उठता है कि जब पूरे देश के 47 फीसदी बच्चे कुपोषित है तो अकेले मोदी पर निशाना साधने का क्या मतलब है।
कांग्रेसी नेता सीएजी रिपोर्ट के जिस आंकड़े को लेकर विधवा विलाप कर रहे हैं, वो दरअसल देश के बच्चों में कुपोषण की स्थिति का अर्धसत्य ही कहा जा सकता है। क्योंकि इसी से जुड़ी यूनिसेफ की एक रिपोर्ट पर अगर गौर फरमाएं तो देश में हालात गुजरात से भी कहीं बहुत ज्यादा खराब हैं।
यूनिसेफ की ये रिपोर्ट कहती है कि देश के 47 फीसदी बच्चों का वजन कम है जबकि देश में 3 साल से कम के 47 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं और देश में असामयिक मौत के शिकार हुए 50 फीसदी बच्चों की मौत का कारण कुपोषण है।
उल्लेखनीय है सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 33 फीसदी बच्चे कम वजन के हैं। वहीं यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में 55 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं, तो वहीं सबसे बेहतर हालत में मौजूद केरल में भी 27 फीसदी बच्चे कुपोषित हैं।
जाहिर है आंकड़ों से ही राजनीति होनी है तो आंकड़ों के मुताबिक  पूरे देश में ही हालात बेहद खराब हैं। यहां तक कि रिपोर्ट के मुताबिक हमारे देश की हालत अफ्रीकी देशों से भी खराब है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जो लोग सीएजी की रिपोर्ट को आधार बनाकर मोदी को निशाने पर ले रहे हैं। क्या वो देश में बच्चों की खराब हालत के लिए बाकी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को निशाने पर लेंगे?
47 percent children are malnourished in Country, not only Gujrat – Unicef Report


Tags – Namo Bharat, NamoBharatlive, Narendra Modi, Election management, नमो भारत, नमोभारत, नरेन्द्र मोदी, चुनाव 2013, चुनाव 2014, लोकसभा चुनाव

No comments:

Post a Comment