Tuesday, 15 October 2013

Muslims prayed in Dargah for Modi, anti Modi Media got jealous


बिहार में मोदी की रैली की सफलता को मुस्लिमों ने चढ़ाई चादर....! "देशद्रोही मीडिया", तुम कहाँ थे,  तो बोलो जय मोदी 

*********************
नरेंद्र मोदी की 27 अक्टूबर को प्रस्तावित हुंकार रैली की सफलता के
लिए शनिवार को मुस्लिमों ने चादर चढ़ाई।
बिहार हाई कोर्ट मजार पर चादरपोशी के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अब्दुल रहमान ने कहा कि मुस्लिम भाई नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
 

 उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को विकास, शिक्षा, समृद्धि और शांति चाहिए।
यह उचित नहीं है कि भाजपा का भय दिखाकर सिर्फ वोट के लिए उनका
इस्तेमाल किया जाए।

No comments:

Post a Comment