Thursday, 31 October 2013

For congress failure & corruption, why charging Modi ?

अपने कुकुर्मों की पर्ची मोदी के नाम क्यों फाड़ रही है कांग्रेस ---

राहुल हर चुनावों में नेहरु, इंदिरा, राजीव के इतिहास और मौत के नाम पर वोट की भींख मांगे तो कुछ नहीं और मोदी अगर सरदार पटेल की बात कर दें तो कांग्रेस के गले में दर्द हो जाता है.. सारे मीडिया को फोन चला जाता है कि मोदी को आज शाम को इतिहास पर घेरो.. अरे तुम्हारा तो इतिहास, वर्तमान दोनों खराब है.. और भविष्य हम वोटर तय करेंगे.... 

कांग्रेस ने जब जमकर भ्रष्ट्राचार किया, घोटाले किये, मंहगाई बढ़ाई आम लोगों को जीवन हराम कर दिया। -- तब जनता को मूर्ख समझते थे।
जब अन्ना को मनीष तिवारी ऊपरे से लेकर नीचे तक भ्रष्ट्र कहते थे। जब आधी रात में रामदेव पर लाठियां बरसाईं --- तब जनता को मूर्ख समझते थे।

Thursday, 17 October 2013

Modi is first choice of every second person in UP & Bihar

यूपी-बिहार में नमो-नमो -- हर दूसरे वोटर की पहली पसंद नरेंद्र मोदी।


# यूपी-बिहार में चल रही है मोदी की लहर: सर्वे
# मुकाबला एकतरफा,फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी मोदी, राहुल गांधी से ज्यादा पापुलर
# अलायंस मैनेजर के तौर पर भी राहुल गांधी की इमेज अच्छी नहीं 

यूपी और बिहार में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में गुजरात के चीफ मिनिस्टर और राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला होगा। लेकिन 

Tuesday, 15 October 2013

Muslims prayed in Dargah for Modi, anti Modi Media got jealous


बिहार में मोदी की रैली की सफलता को मुस्लिमों ने चढ़ाई चादर....! "देशद्रोही मीडिया", तुम कहाँ थे,  तो बोलो जय मोदी 

*********************
नरेंद्र मोदी की 27 अक्टूबर को प्रस्तावित हुंकार रैली की सफलता के
लिए शनिवार

Saturday, 12 October 2013

MujaffarNagar Riots are more brutal then Gujrat - Jaya prada

गुजरात से भी बड़ा "मुजफ्फरनगर दंगा" - जया प्रदा


कभी सपा के सहारे सियासी सफर शुरू करने वालीं सिने अभिनेत्री एवं रामपुर से सांसद जयाप्रदा अब सपा की मुखालफत में खुलकर उतर आई हैं। जयप्रदा की नजर में मुजफ्फरनगर दंगा कई मायनों में गुजरात के दंगे से भी बड़ा है।

Wednesday, 9 October 2013

Modi's Gujrat is second best state of the World : U.N.



गुजरात सरकार को विश्व में दूसरी सबसे अच्छी राज्य सरकार घोषित किया गया है 
और इसे घोषित किया है इंटरनेशनल कोंसिल ऑफ़ यू.एन . ने ........

Nation Boycott Ramlila movie : Sri Ram swear I never watch This movie.

Boycott Ramlila movie : Sri Ram swear I never watch This movie.

मुझे भगवान राम की सौगंध है कि मैं रामलीला नहीं देखूंगा..   

लेकिन समझ में नहीं आता कि श्री राम की  कसमें खाने वाली भाजपा क्यों चुप है.... खैर भाड़ में जायें नेता ....

Sunday, 6 October 2013

47 percent children are malnourished in Country, not only in Gujrat – Unicef Report

कांग्रेस राज में देश के 47 फीसदी बच्चे कुपोषितः यूनीसेफ रिपोर्ट

नरेन्द्र मोदी से डरने व चिढ़ने वाले नेता, मीडिया लॉवी व साम्प्रदायिक लोग सीएजी की रिपोर्ट पर जमकर छाती पीट-पीटकर विलाप कर रहे हैं। विदेशी लगाम से चलने वाले कई चैनल बड़े ही शातिराना तरीके से इस रिपोर्ट की आधी तस्वीर दिखाकर मोदी को बदनाम करना चाह रहे हैं।

IBN 7 जैसे मोदी विरोधी चैनल के रिपोर्टर तो अपने स्वामियों की चापलूसी करने के लिए इस रिपोर्ट को फेसबुक व दूसरे सोशल मिडिया पर फैलाने में भी लग गये हैं।