Thursday, 21 November 2013

Sting Operation Of Sazia Ilmi, Most disputed AAP Leader

लीजिए, मोस्ट हॉनेस्ट शाजिया ईल्मी का स्टिंग...हाजिर है.. 

ईमानदारी का पाठ पढ़ाने वाले अरविंद केजरीवाल के कुनबे का भ्रष्ट्राचार देखिए -- "आप" नेताओं का स्टिंग .. खास आपके लिए। 

स्टिंग आपरेशन के दौरान 'आप' वालों से क्या हुई बातचीत, यहां पढ़ें

शाजिया का स्टिंग...

रिपोर्टर- असल में हम किसी कंपनी की इमेज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं….हम उस कंपनी के लूपहोल्स ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं…और हम धरना वगैरा करने वाले हैं…अगर आप पांच मिनट के लिए भी धरने में आजाएंगे तो हमारे लिए बड़ी मदद होगी…

Thursday, 31 October 2013

For congress failure & corruption, why charging Modi ?

अपने कुकुर्मों की पर्ची मोदी के नाम क्यों फाड़ रही है कांग्रेस ---

राहुल हर चुनावों में नेहरु, इंदिरा, राजीव के इतिहास और मौत के नाम पर वोट की भींख मांगे तो कुछ नहीं और मोदी अगर सरदार पटेल की बात कर दें तो कांग्रेस के गले में दर्द हो जाता है.. सारे मीडिया को फोन चला जाता है कि मोदी को आज शाम को इतिहास पर घेरो.. अरे तुम्हारा तो इतिहास, वर्तमान दोनों खराब है.. और भविष्य हम वोटर तय करेंगे.... 

कांग्रेस ने जब जमकर भ्रष्ट्राचार किया, घोटाले किये, मंहगाई बढ़ाई आम लोगों को जीवन हराम कर दिया। -- तब जनता को मूर्ख समझते थे।
जब अन्ना को मनीष तिवारी ऊपरे से लेकर नीचे तक भ्रष्ट्र कहते थे। जब आधी रात में रामदेव पर लाठियां बरसाईं --- तब जनता को मूर्ख समझते थे।

Thursday, 17 October 2013

Modi is first choice of every second person in UP & Bihar

यूपी-बिहार में नमो-नमो -- हर दूसरे वोटर की पहली पसंद नरेंद्र मोदी।


# यूपी-बिहार में चल रही है मोदी की लहर: सर्वे
# मुकाबला एकतरफा,फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी मोदी, राहुल गांधी से ज्यादा पापुलर
# अलायंस मैनेजर के तौर पर भी राहुल गांधी की इमेज अच्छी नहीं 

यूपी और बिहार में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है। माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में गुजरात के चीफ मिनिस्टर और राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला होगा। लेकिन 

Tuesday, 15 October 2013

Muslims prayed in Dargah for Modi, anti Modi Media got jealous


बिहार में मोदी की रैली की सफलता को मुस्लिमों ने चढ़ाई चादर....! "देशद्रोही मीडिया", तुम कहाँ थे,  तो बोलो जय मोदी 

*********************
नरेंद्र मोदी की 27 अक्टूबर को प्रस्तावित हुंकार रैली की सफलता के
लिए शनिवार

Saturday, 12 October 2013

MujaffarNagar Riots are more brutal then Gujrat - Jaya prada

गुजरात से भी बड़ा "मुजफ्फरनगर दंगा" - जया प्रदा


कभी सपा के सहारे सियासी सफर शुरू करने वालीं सिने अभिनेत्री एवं रामपुर से सांसद जयाप्रदा अब सपा की मुखालफत में खुलकर उतर आई हैं। जयप्रदा की नजर में मुजफ्फरनगर दंगा कई मायनों में गुजरात के दंगे से भी बड़ा है।

Wednesday, 9 October 2013

Modi's Gujrat is second best state of the World : U.N.



गुजरात सरकार को विश्व में दूसरी सबसे अच्छी राज्य सरकार घोषित किया गया है 
और इसे घोषित किया है इंटरनेशनल कोंसिल ऑफ़ यू.एन . ने ........

Nation Boycott Ramlila movie : Sri Ram swear I never watch This movie.

Boycott Ramlila movie : Sri Ram swear I never watch This movie.

मुझे भगवान राम की सौगंध है कि मैं रामलीला नहीं देखूंगा..   

लेकिन समझ में नहीं आता कि श्री राम की  कसमें खाने वाली भाजपा क्यों चुप है.... खैर भाड़ में जायें नेता ....

Sunday, 6 October 2013

47 percent children are malnourished in Country, not only in Gujrat – Unicef Report

कांग्रेस राज में देश के 47 फीसदी बच्चे कुपोषितः यूनीसेफ रिपोर्ट

नरेन्द्र मोदी से डरने व चिढ़ने वाले नेता, मीडिया लॉवी व साम्प्रदायिक लोग सीएजी की रिपोर्ट पर जमकर छाती पीट-पीटकर विलाप कर रहे हैं। विदेशी लगाम से चलने वाले कई चैनल बड़े ही शातिराना तरीके से इस रिपोर्ट की आधी तस्वीर दिखाकर मोदी को बदनाम करना चाह रहे हैं।

IBN 7 जैसे मोदी विरोधी चैनल के रिपोर्टर तो अपने स्वामियों की चापलूसी करने के लिए इस रिपोर्ट को फेसबुक व दूसरे सोशल मिडिया पर फैलाने में भी लग गये हैं।

Friday, 27 September 2013

हिंदू धर्म : Status of Cow in Hindu Religion
देवता भी गो पूजा करते हैं । गाय में सब देवताओं का दिव्यत्व है । एक धर्मपूर्ण दिन का आरंभ उसकी पूजा से होता है । विभिन्न धार्मिक त्योहारों में उसकी प्रमुखता है । विशेषतः संक्रांति और दीपावली गाय से जुड़े उत्सव हैं । विभिन्न अनुष्ठानों में गव्य उत्पाद आवश्यक हैं । इस प्रकार गाय हमारे जीवन का अभिन्न अंग है ।

वेद पुराणों में गाय

यः पौरुषेण क्रविषा समंक्ते यो अश्वेन पशुना यातुधानः ।
ये अघ्न्याये भरति क्षीरमग्ने तेषां शीर्षाणि हरसापि वृश्चः ॥

हे अग्निदेव ! अपनी लपटों से उन दानवों के सर जला दो, जो मनुष्यों और घोड़े और गाय जैसे प्राणियों का मांस भक्षण करते और गाय का दूध चूसते हैं । (रिक संहिता ८७-१६१)

Hindu Religion
Even the gods pray to the cow. She contains the divinity of all the Gods. A pious day starts with her worship. She has prominence in various religious festivals. Sankranti and Deepavali are specially cow related festivals. Cow products are essential in different religious rituals. Thus, cow is integral part of our life.

Cow in Vedas and Puranas

यः पौरुषेण क्रविषा समंक्ते यो अश्वेन पशुना यातुधानः ।
ये अघ्न्याये भरति क्षीरमग्ने तेषां शीर्षाणि हरसापि वृश्चः ॥

Meaning : Oh fire god, with your flames burn the heads of those demons who eat the meat of humans, animals like horse and cow, and those who steal cows’ milk. (Rik Samhita 87 – 161)
Cow & Hinduism / Gau Mata ki Jai
 

Control=+Alt+ Delete key was a mistake

गलती का नतीजा है ऑल्ट+कंट्रोल+डिलीट की


Control alt delete key was a mistake

कम्प्युटर एप्लीकेशन में एट्री करने के लिए कंट्रोल+ऑल्ट+डिलीट की (बटन) एक गलती का नतीजा है। यह कोई सोच समझ कर बनाई गई की (बटन) नही थी। इस दिलचस्प बात का खुलासा किया है माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने।

Kautilya Pandit emerges as google boy

kautilya pandit

Kautilya Pandit emerges as google boy

मात्र पांच साल आठ माह की उम्र में अपनी विलक्षण प्रतिभा से लोगों को दंग कर देने वाले नन्हें कौटिल्य को अब कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से बुलावा आया है। महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने को बेहद उत्साहित कौटिल्य मुंबई जाने की तैयारिंयों में जुट गया है। उसकी तीक्ष्ण बुद्धि को देखते हुई कई टीवी चैनल लाइव शो का भी प्रसारण कर चुके हैं। इसमें दर्शक उससे प्रश्न पूछते और वह पलक झपकते ही उसका उत्तर

Thursday, 26 September 2013

Narendra Modi visit to Royal Family of Travancore.

Shri Narendra Modi offers prayers at Sree Padmanabhaswamy Temple in Trivadrum, Kerala

On the morning of 26th September 2013, Shri Narendra Modi offered prayers at Sree Padmanabhaswamy Temple in Trivadrum, Kerala.
Shri Modi also visited the Royal Family of Travancore at Kowdiar Palace and met the elderly member of the Royal Family, Uthradom Thirunal Marthanda Varma.

बोहत अच्छा प्रयास मेरे "भाई संजीव भरद्वाज" का।।
मोदी के नाम की इंटे बनवाई गई है और इससे जो ईमारत बनेगी आप सोच सकते है कितनी मजबूत होगी,ऐसे ही देश की ईमारत में मोदी नामक इंट लगानी आवयशक है।।

Wednesday, 25 September 2013

भारत की लूटमार

भारत की लूटमार 

जब 70-80 रुपये लागत का सीमेंट 350-375 रुपये और 5 रुपये की अंग्रेजी दवाये 150 रुपये में बेचीं जाती है तो भारत सरकार क्यों नहीं मूल्य निर्धारक अधिकरण बनाती जिससे जनता को लुट से बचाया जा सके...पढ़े....

१- भारत में कम्पनिया अपना सामान लागत से 8 से 25 गुना दामो पर बेचती है जब की कृषि उत्पादों का दाम लागत भी नहीं दे रहा है, जैसे घर बनाने के लिए सीमेंट 70-80 रुपये में बनकर तैयार हो जाता है परन्तु बाज़ार में वह 350-375 रुपये में बेचीं जाती है जब की यह सब मिटटी को पीसकर बनाया जाता है. यह एक उदहारण है. इसका दाम कंपनी तय करती है.

२- जान बचाने केलिए बनाई गयी अंग्रेजी दवाओ की कीमत लागत की २५ गुनी पर बेचीं जा रही है और इसमे किसी प्रकार का मोलभाव नहीं किया जा सकता है इसके लिए चाहे घर बेचना पड़े.

३- खेतों में डाला जाने वाला कीट नाशक भी 15-50 गुने दाम पर बेचा जाता है जिसमे सभी विदेशी कमापनिया शामिल है जिसकी बजह से खेती की लागत बहुत ज्यादा हो गयी है.

४- कहने का मतलब कारखानों में बनने वाले सामानों की कीमत इतना ज्यादा क्यों रखा जाता है जिसे भारत की जनता मजदूरी और अनाज बेचकर खरीदती है जिससे खेती लागत बढ़ने से किसान गरीब हो जाता है उसके खेती की उपज सस्ते में बिकने से किसान दरिद्र हो जाता है.

उस पर तुर्रा यह की किसानो के उपज का दाम सरकार तय करती है और कारखानों की उपज का दाम लुटेरी कम्पनिया, इसलिये बाबा रामदेव जी ने सरकार से हर सामान का मूल्य निर्धारण अधिकरण बनाने की माग की है जो की लागत पर आधारित होगा जिसका हम सबको समर्थन करना चाहए.
जय भारत

Modi asked 18 Questions, Congress disturbed


नरेन्द्र मोदी ने किये 18 सवाल,  कांग्रेस में मचा बबाल


* शिक्षा क्यों बन गई है मनी मेकिंग मशीन?
* आजादी के वक्त डॉलर और रुपये की कीमत बराबर थी। फिर आज डॉलर के सामनेरुपये की कीमत 60 रुपये से ज्यादा क्यों?
* मालदीव और बांग्लादेश जैसे देशों की करंसी स्थिर है फिर भारत के अर्थशास्त्री पीएम रुपये को कमजोरहोता क्यों देख रहे हैं?
* कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था, उस वादे का क्या हुआ?
* कांग्रेस ने दशकों पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था तो फिर आज गरीबी क्यों नहीं हटी?

DigVijay Singh want to make Mohan Bhagwat A Terrorist

 दिग्विजय, शिंदे की साजिश, मोहनभागवत को बनाओ आतंकवादी

मोहनभागवत को फंसाने के लिए शिंदेदिग्विजय की छोछोरी साजिश का खुलासा।

 कांग्रेसियों के भ्रष्ट्राचार के बारे में कौन नहीं जानता। सीबीआई का इस्तेमाल और झूठ का सहारा लेकर आरोपों का छिछोरी राजनीति करना इनका विलक्षण गुण है। लेकिन इस बार इनकी पोल खुल गयी है।

Digital Indians: The final Hangout


Take five: Nandan Nilekani, Ben Gomes, Rikin Gandhi, Ruchi Sanghvi and Sanjeev Bikhchandani

  • Ben Gomes is an innovator in the world of search technology. He is vice president of search at Google, which processes 100 billion search queries a month. He and his army of search - a substantial number of the company's 44,000 employees - use algorithms in an attempt to make search intuitive and smart.

Tuesday, 24 September 2013

Distance of Earth from sun Explained by Hanuman Chalisa





आज से हजारों साल पहले हनुमान चालीसा ने एक श्लोक मेँ पृथ्वी से सूर्य तक  की दूरी बतायी थी।



" जुग सहस्त्र जोजन पर भानू
लिल्यो ताहि मधुर फल जानू ।। "

Monday, 23 September 2013

We will not tolerate Modi's insult, said "Aap" Party members

मोदी को गाली देंगे तो '' आप '' पार्टी से इस्तीफा




कई राज्यों में विधान सभा चुनाव की तैयारी है। लोकसभा चुनाव 2014 भी सिर पर हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दल वोटों के चक्कर में नये- नये पैतरें अपना रहे हैं। मुस्लिम वोटों के लालच में हिंदुओं को अपमानित करने व खुद को धर्मनिरपेक्ष साबित करने की होड़ में सभी दल संविधान की भावना का गला घोटनें पर उतारु हो चुके हैं। 

नीचता की हदों को पार करने की दौड़ में सभी राष्ट्रविरोधी नज़रिये वाले दल रोज नयी-नयी चाल चल रहे हैं। और इसमें सबसे सरल काम है नरेन्द्र मोदी को अपशब्द बोलना, उनको कोसकर मुस्लिम वोट को खुश करने की कोशिश करना।  

Thursday, 5 September 2013

Meet 15 Great Scientists Of Bharat (India)

Meet 15 Great Scientists Of Bharat (India)
Great Scientist
भारत के 15  महान वैज्ञानिकों से मिलिए।

भारत के 15 विख्यात वैज्ञानिकों से मिलिए.. ध्यान से देख  लीजिए, ये विदेशी मिट्टी के नहीं, बल्कि खालिस भारतीय मिट्टी के प्रज्ञावान विद्वान हैं...
100 टका असली भारतीय वैज्ञानिक जिनके सिद्धांतों पर दुनिया भर ने शोध किये और बाद में अपने नाम का ठप्पा लगाकर दुनिया में विज्ञापन करवा दिया।

वैसे तो आज पूरी दुनिया को पता चल चुका है कि सदियों से भारत विज्ञान के क्षेत्र में प्रथम रहा है। और विश्व का मार्गदर्शक रहा है।

लेकिन चालू प्रवत्ति के लोग इस बात को स्वीकार करने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। वो जानते हैं कि इससे भारत का डंका दुवारा इस दुनिया में बजने लगेगा।


ભારત કે 15 વૈજ્ઞાનિક 

Wednesday, 4 September 2013

To encounter Anti- Nationalist is Patriotism - D G Banjara

राष्ट्रद्रोहियों का एन्काउंटर मेरे लिए देशभक्ति - डी जी बंजारा 
To encounter Anti- National elements is not a Crime. It is a part of Patriotism for me - D.G. Banjara ..

सोहराबुद्दीन और अन्य फर्जी मुठभेड़ों के आरोपी पुलिस ऑफिसर डी. जी. वंजारा को आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपने 'भगवान' नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया? पारिवारिक सूत्रों की मानें तो मुंबई की तलोजा जेल में बंद वंजारा अपने गुरु आसाराम बापू की गिरफ्तारी से बुरी तरह टूट चुके हैं। आसाराम की गिरफ्तारी से ही वंजारा का विश्वास मोदी से उठ गया। वंजारा ने कुछ दिन पहले अपने एक करीबी परिजन से कहा भी कि मेरा भगवान (मोदी) मेरे गुरु (आसाराम) को नहीं बचा पाया, तो वह मुझे कैसे बचाएगा।

Tuesday, 3 September 2013

Media's satanic Nail - Asaram Bapu in Jail..

 मीडिया का मिशन या मिशनरियों का मीडिया .

भारत में ईसाई धर्मांतरण में तेज गिरावट -- ईसाई मिशनरी का सबसे बड़ा दुश्मन ... आसाराम बापू
सोनिया गांधी को खुले आम चैलेंज करने वाला --- आसाराम बापू
चाय, साबुन, तेल, कोल्ड ड्रिंक आदि की सेल में गिरावट  --- विदेशी कंपनियों की आंखों की किरकरी.... आसाराम बापू

Digvijay Singh in Shakuni Avtaar -- will dig the Congress


दिग्विजय ने लिया है शकुनि अवतार... बर्बाद करके रहेंगे नेहरु परिवार..?

पूरे देश को हैरत में डालने वाले.. स्तब्ध कर देने वाले ये हैं ..     मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह। मध्य प्रदेश की किसी छोटी मोटी रियासत के राजा रह चुके हैं-- इसलिए लोग इन्हें दिग्गी राजा भी कहते हैं। 10 साल पहले मध्य प्रदेश चुनावों के दौरान इन्होंने चुनाव जीतने या फिर सन्यास लेने का चैलेंज दे मारा। जो बहुत भारी पड़ा दिग्गी राजा को। फिलहाल 10 साल से मध्य प्रदेश की राजनीति से बाहर हैं राजा साहब।  

देश-विदेश, गांव-खलिहान, गली - मोहल्ले का ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसमें इनकी टिप्पणी नहीं आती हो। और टिप्पणी भी ऐसी कि लोगों के मुंह खुले रह जाते हैं। और नतीजा ये होता है कि इनकी चिढ़ ... लोग राहुल गांधी की कांग्रेस पर उतारते हैं। लेख जारी है ... Read More पर क्लिक करें -- 

Friday, 30 August 2013

Communal Muslim leaders of India


where are all secular Muslim leaders of India ? Media who always blame and curse Narendra Modi on the issue of Muslim Topi, where is their News sense Now. This Prove that Media is anti Modi and is governed by anti Modi elements. 

 

Thursday, 29 August 2013

मोदी जी का ये वीडियो देखकर आप रो पड़ेंगे।


मोदी जी का ये वीडियो अगर आपने देख लिया तो रो पड़ेंगे। जरुर देखियेगा। 

Modi Shattered Aajtak Dream मोदी ने किया आजतक का सपना चूर-चूर..

मोदी ने किया आजतक का सपना चूर-चूर.. 





Masjids in New York Declared as Terrorist Organisation

न्यू यॉर्क पुलिस ने मस्जिदों को 'आतंकी संगठन' घोषित किया

Mosque in New York Declared as Terrorist Organisation 

न्यू यॉर्क।। न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने गुपचुप तरीके से सिटी की सभी मस्जिदों को आतंकवादी संगठन करार दिया है। इसके साथ ही पुलिस को मस्जिदों में होने वाले संबोधनों को रेकॉर्ड करने और नमाज पढ़ने वाले लोगों की जासूसी करने की छूट मिल जाएगी।

अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद से न्यू यॉर्क पुलिस ने आंतकवाद को लेकर करीब 11 मस्जिदों में जांच की है। न्यू यॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने इस जांच को 'टेररिज़म इंटरप्राइजेज इन्वेस्टिगेशन' नाम दिया गया है।

Wednesday, 28 August 2013

मोदी प्रेम में नीतीश से बगावत

मोदी के नाम पर जेडी(यू) में फिर बगावत, नीतीश के खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चा


मोदी के नाम पर जेडी(यू) में फिर बगावत, नीतीश के खिलाफ सांसद ने खोला मोर्चानरेंद्र मोदी ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल ला दिया है। मुजफ्फरपुर से लोकसभा सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद ने बागी रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए सक्षम उम्मीदवार हैं। यही नहीं, उन्होंने बीते 23 अगस्त को अहमदाबाद जाकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए निषाद ने कहा है कि अगर उनकी मुलाकात पर जेडीयू कोई कार्रवाई करती है तो उन्हें उसकी कोई परवाह नहीं है। निषाद ने कहा, 'मोदी से मिलना सौभाग्य की बात है।

Tuesday, 27 August 2013

Was Nehru a Beef Eater ?

Nehru गौ मांस खाता था was Beef Eater & Chain Smoker - Rajiv Dixit



मुंबई बालात्कार -- Nation Voice "No Mercy for criminals"

मुंबई पत्रकार सामूहिक बालात्कार -- 
देश की आवाज़ - अपराधियों को सरंक्षण ना दें राजनेता
 Nation Voice  "No Mercy"
मुंबई में महिला पत्रकार के साथ सामूहिक बालात्कार कांड में 5 दरिंदों में से एक आरोपी कासिम बंगाली को पुलिस ने पकड़ लिया है। पीड़ित लड़की ने कासिम बंगाली को सबसे बहशी बताया। उसने बताया कि कासिम में ने दरिंदगी की हद को पार कर दो बार उसके साथ बालात्कार किया।
उसके बाद ये लोग पीड़ित को पास के रेलवे स्टेशन तक छोड़कर आये ताकि पीड़ित लड़की सीधे पुलिस स्टेशन तक ना पहुंच जाये।

Monday, 26 August 2013

If Modi is in ...Its exile for Nehru's Kin

पूरा देश मोदी-मोदी .....
If Modi is in ...Its exile for Nehru's Kin 

इस समय पूरा देश मोदी-मोदी हो रहा है। राष्ट्रप्रेमी लोग आतुर हैं कि कैसे देश हित के लिए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाये।

इसके विपरीत राष्ट्रविरोधी ताकतें अपने स्वार्थ के चलते धर्मनिरपेक्षता का ढोल पीटने के बहाने एकजुट हो गयी है। इनका मकसद किसी भी हालत में मोदी को रोकना है।

'नमस्कार' एवं इसके आध्यात्मिक लाभ

भारतीय संस्कृति का प्रतीक 'नमस्कार' एवं इसके आध्यात्मिक लाभ

ईश्वर के दर्शन करते समय अथवा ज्येष्ठ या सम्माननीय व्यक्तिसे मिलनेपर हमारे हाथ अनायास ही जुड जाते हैं । हिंदू मनपर अंकित एक सात्त्विक संस्कार है `नमस्कार' । भक्तिभाव, प्रेम, आदर, लीनता जैसे दैवीगुणोंको व्यक्त करनेवाली व ईश्वरीय शक्ति प्रदान करनेवाली यह एक सहज धार्मिक कृति है । नमस्कारकी योग्य पद्धतियां क्या है, नमस्कार करते समय क्या नहीं करना चाहिए, इसका शास्त्रोक्त विवरण यहां दे रहे हैं ।

१. नमस्कार के लाभ - मूल धातु `नम:' से `नमस्कार' शब्द बना है । `नम:' का अर्थ है नमस्कार करना, वंदन करना । `नमस्कारका मुख्य उद्देश्य है - जिन्हें हम नमन करते हैं, उनसे हमें आध्यात्मिक व व्यावहारिक लाभ हो ।

व्यावहारिक लाभ : देवता अथवा संतोंको नमन करनेसे उनके गुण व कर्तृत्वका आदर्श हमारे समक्ष सहज उभर आता है । उसका अनुसरण करते हुए हम स्वयंको सुधारनेका प्रयास करते हैं ।

Pakistan Modi-Phobic --Bharat Modi-fied

पाकिस्तान में मोदी का हौव्वा --  मोदी से भयभीत पाकिस्तान सरकार।

पाकिस्तान के अंग्रेजी दैनिक 'डान' में सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित लेख का शीर्षक –  'दी स्पेक्टर आफ मोदी' यानी मोदी का हौव्वा।

 Pakistan Modi-Phobic --Bharat Modified

भारतीय उपखंड में इन दिनों गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तूती बोल रही है। भारत में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ही उनसे भयभीत नहीं है, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी आतंकित है। गुजरात विधानसभा के चुनाव घोषित होने से ठीक तीन दिन पूर्व पाकिस्तान के जाने-माने अंग्रेजी दैनिक 'डान' में एक लेख प्रकाशित हुआ है। 1 अक्तूबर के अंक में सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित इस लेख का शीर्षक है 'दी स्पेक्टर आफ मोदी' यानी मोदी का हौव्वा।

DigVijay - Means Dig the Congress

दिग्विजय की बेलगाम जुबान -- कांग्रेसी छोड़ रहे हैं पार्टी। --- दिग्विजय के बयानों से नाराज नेता ने कांग्रेस छोड़ी, कहा दिग्विजय ने मुख्यमंत्री रहते हुए मध्य प्रदेश को बर्बाद किया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बयानबाजी से नाराज कांग्रेस की प्रदेश इकाई के सचिव हरीश अरोरा ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
हरीश का आरोप है कि दिग्विजय लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो जन भावनाओं के खिलाफ है। इससे पार्टी की छवि प्रभावित हो रही है। हरीश ने कहा, 'पहले वह आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के लिए सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, फिर मुंबई में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की शहादत पर सवाल खड़े करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर भी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है।'

गुजरात के मंदिरों में दलित पुजारी - Namo bharat

सर पर मैला ढोने वालों को मंदिरों में पुजारी बनाएंगे -नरेन्द्र मोदी सरकार का निर्णय।

गुजरात के कुछ इलाकों में जहां दलितों को अभी भी मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया जाता वहीं नरेंद्र मोदी सरकार ने एक परिवर्तनकारी फैसला किया है। राज्‍य सरकार ने सर पर मैला ढोनेवालों को मंदिरों में पुजारी बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्हें हिंदू रीति-रिवाज के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह सभी कर्मकाण्ड विधिवत करा सकें।

Sunday, 25 August 2013

Mumbai gang-rape - Nation Speaks "No Mercy"

मुंबई पत्रकार सामूहिक बालात्कार  -- देश की आवाज़ -अपराधियों को सरंक्षण ना दें राजनेता
Mumbai gang-rape case - Nation Speaks "No Mercy for Rapist"
Mumbai gang-rape case: 'Most violent suspects in custody
After a young photojournalist was raped in Mumbai, the police have found the accused they describe as the "most depraved" among the gang of five that allegedly attacked her. 
Kasim Bangali, in his late twenties and the eldest of the five accused. He allegedly was the most violent of the attackers

Monday, 29 July 2013

Muslim women pray for Modi

Muslim women send Rakhi to Modi and pray for his well-being

https://www.facebook.com/NamoBharatLive




Marking the holy month of Ramzan, a group of local Muslim women prayed for the well-being of Modi at a brief programme held in Lallapura locality.

Sunday, 28 July 2013

कांग्रेस की मोदी माला

 बस मोदी याद रखो

Jai Ho
Modi Factor 
1.चाइना इंडिया में घुस रहा है .. वो छोड़ो ..
(बस मोदी, गुजरात और 2002 याद रखो)

2.पाकिस्तान घुसपैठ करा रहाहै, हमारे सैनिकों के सर काट लिया .... वो छोड़ो ..
(बस मोदी, गुजरात और 2002 याद रखो)